
म.प्र. राज्य कौशल प्रतियोगिता 2025 : युवाओं को मिलेगा विश्व स्तर पर हुनर दिखाने का अवसर
जनपथ टुडे डिंडोरी 11 अक्टूबर- मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है म.प्र. राज्य कौशल प्रतियोगिता 2025, जिसके ज़रिए प्रतिभाशाली युवा अब अपने हुनर को विश्व कौशल प्रतियोगिता 2026 (शंघाई, चीन) में प्रदर्शित करने का मौका पा सकेंगे।
इस प्रतियोगिता के तहत युवा भारत कौशल प्रतियोगिता 2025 में भाग लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँच सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन निशुल्क रखा गया है और इसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के भीतर छिपे हुनर को प्रोत्साहन देना और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है, केवल आयु सीमा 16 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 60 से अधिक कौशल शामिल किए गए हैं, जिनमें 3D डिजिटल गेम आर्ट, फैशन टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, मोबाईल एप डेवलपमेंट, वेल्डिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बेकरी, हेयरड्रेसिंग, ग्राफिक डिजाइन, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और कई अन्य आधुनिक व पारंपरिक तकनीकी क्षेत्र शामिल हैं।
इस अभियान को म.प्र. राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा कौशल विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
इच्छुक प्रतिभागी www.skillindiadigital.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “राज्य सरकार का लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश का हर युवा आत्मनिर्भर बने और अपने हुनर से न केवल राज्य बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “कौशल भारत – कुशल भारत” के विज़न को आगे बढ़ाने की दिशा में यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी।