
गोराकन्हारी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई — अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त
संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिंडोरी 12 अक्टूबर 2025 – जिले के अंतर्गत कई जनपद क्षेत्रों में रेत और मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन से धड़ल्ले से जारी है। खदाने बंद होने के बाद भी अनधिकृत रूप रेत शहरों और कस्बों में पहुंचाई जा रही है। लगातार शिकायतों के बाद भी खनिज विभाग आंख मूंदे अवैध उत्खनन को बढ़ावा दे रहा है। ताजा मामला जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत गोराकन्हारी क्षेत्र का है जहां वन विभाग की टीम ने अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। कार्यवाही के दौरान तीन ट्रैक्टरों को रेत से भरा हुआ पकड़ा गया।
रेंजर रेवा सिंह परस्ते ने बताया कि यह कार्रवाई गश्ती दल द्वारा की गई, जिसमें तीनों ट्रैक्टरों को मौके पर ही जप्त कर समनापुर रेंज कार्यालय में खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों पर राजसात की कार्यवाही की जा रही है।वन विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए मुरम का अवैध उत्खनन लगातार जारी है बड़ी-बड़ी पहाड़ियों को काटकर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए गए हैं लगातार शिकायतों के बाद भी विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे खनन माफियों के हौसले बुलंद हैं।
लखन बर्मन, संवाददाता समनापुर