
अब अनुरोध करने से नहीं बनेगा काम कचरा फैलाने वालों पर लगे जुर्माना हो सख्त कार्रवाई
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 13 अक्टूबर- वार्ड नंबर 09 में सफाई व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा सड़क किनारे जाली लगाई गई थी, ताकि लोग वहां कचरा न फेंकें। जहां खुले में कचरा डाला जाता था।
हालांकि इसके बावजूद भी स्थानीय निवासी और राहगीर सड़क पर ही कूड़ा फेंक रहे हैं। नगर परिषद की ओर से इस ओर ध्यान न देने के कारण अब उस स्थान पर कचरे का बड़ा ढेर जमा हो गया है, जिससे आसपास गंदगी, दुर्गंध और राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या के कारण रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है और आसपास का वातावरण अस्वच्छ बना हुआ है। नागरिकों ने नगर परिषद से नियमित सफाई और सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे।