कलेक्टर अंजू भदौरिया ने किया राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Listen to this article

उपसंपादक मोहम्मद साहिब

जनपथ टुडे डिंडोरी 13 अक्टूबर- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2025-26 का आयोजन किया गया। यह परीक्षा जिले के शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी।

जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें 4176 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। परीक्षा में 3828 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जबकि 348 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी केंद्रों पर प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया।

कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रयपुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा कक्षों में बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और स्टाफ को परीक्षा अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण रहने पर कक्षा 12वीं तक प्रति माह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रयपुरा के नव निर्मित भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, लैब, मीटिंग हॉल और कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की सुविधाओं का निरीक्षण कर प्राचार्य को परिसर की साफ-सफाई, फर्नीचर और विद्युत कनेक्शन सुचारू रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुमन परस्ते, प्राचार्य श्री एसके द्विवेदी और श्री एके जैन सहित शिक्षकगण और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000