
मुख्यमंत्री ने ‘लाडली बहना योजना’ के तहत किया राशि अंतरण
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 13 अक्टूबर- मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने हाल ही में प्रदेशभर की लाडली बहनों के खातों में लगभग 19.57 करोड़ रुपये का राशि अंतरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में सूचना प्रसारण केंद्र, डिंडौरी में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
जिले की कुल 1,31,226 लाडली बहनों को यह राशि सीधे उनके खातों में मिली। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण श्योपुर जिले से किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने बहनों से संवाद करते हुए योजना के महत्व पर प्रकाश डाला।
जिले के सभी ग्राम पंचायतों, आंगनवाड़ी केंद्रों, जनपद कार्यालयों और विकासखंड मुख्यालयों पर बड़ी संख्या में महिलाएं, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि योजना ने उन्हें आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में नई ऊर्जा दी है।
लाइव प्रसारण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, पार्षद श्रीमती रूपाली जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री श्याम सिंगौर, जनसंपर्क अधिकारी और बड़ी संख्या में लाडली बहनें उपस्थित रहीं।