
खनूजा कॉलोनी मुख्यमार्ग से गुजरना हुआ मुश्किल
नगर परिषद के विकास के थोथे दावो की पोल खोलती तस्वीरें
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 सितंबर 2022, जिला मुख्यालय के बीचोबीच स्थित खनूजा कॉलोनी का मुख्यमार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। कॉलोनी के रहवासी रामस्नेही कॉलोनी से आना जाना करने को मजबूर है। यह स्थिति पिछले चार माह से बनी हुई है तब भी नगर विकास के नाम पर करोड़ों रुपयों की होली खेलने वाली नगर परिषद की नींद नहीं खुली है, आमजन परेशान है। चुनावों की सरगर्मी के बीच कुछ जिम्मेदार लोग जनता को बरगला रहे है कि सड़क निर्माण का टीएस होने गया है जिसके बाद टेंडर लगेगा और सड़क निर्माण होगा। सवाल यह है कि जब वर्षों से सड़क खराब है तब परिषद टी एस क्यों नहीं करवा पाई और अब बिल्कुल चुनाव करीब आने के समय इनकी नींद क्यों खुली। जाहिर है कि इन्हें जनता की समस्याओं से अधिक चुनाव की चिंता है।
गौरतलब है कि कॉलोनी को जाने वाला मुख्यमार्ग का न सिर्फ कॉलोनी वालों द्वारा उपयोग किया जाता है। बल्कि गुरुद्वारा, जैन मंदिर और राधा स्वामी सत्संग भवन जाने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से आते जाते है तब भी इस अत्यधिक महत्वपूर्ण मार्ग का सुधार पिछले पांच वर्षों में नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इस मार्ग से नगर परिषद के कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी हर सप्ताह सत्संग भवन जाते है और उन्हें भी इस सड़क की दयनीय स्थिति की भली भांति जानकारी है। तब भी हो कुछ नहीं सका। खनूजा कॉलोनी की इस उपेक्षा के लिए नगर परिषद पूरी तरह जिम्मेदार है और परिषद के जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की लगातार उपेक्षा का यह जीता जागता उदाहरण है जो तस्वीरें बया कर रही है।