
सैलरी कटौती पर नाराज व्यावसायिक प्रशिक्षक, कलेक्टर सहित अधिकारियों से की शिकायत
आईसीटी कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर्स ने भी सैलरी काटने पर जताई आपत्ति
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 14 अक्टूबर 2025
जिले के व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक और आईसीटी कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर्स सितंबर 2025 माह की सैलरी कटौती को लेकर नाराज हैं। तकनीकी खामियों के कारण दोनों ही वर्ग के प्रशिक्षकों की उपस्थिति सही ढंग से दर्ज नहीं हो सकी, जिससे वेतन में अनावश्यक कटौती हुई है।
VTS Manpower App तकनीकी खामियों से व्यावसायिक प्रशिक्षकों की सैलरी प्रभावित
नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ, डिंडौरी के अध्यक्ष ने बताया कि सितंबर माह के दौरान VTS Manpower App कई दिनों तक तकनीकी रूप से बाधित रहा।प्रशिक्षकों ने समय-समय पर उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास किया और माह के अंत में प्राचार्यों द्वारा भौतिक उपस्थिति पंजी की पुष्टि कर सही डेटा पोर्टल पर दर्ज कराया गया।इसके बावजूद, सैलरी में कटौती जारी है। महासंघ ने डी.पी.आई., व्यावसायिक शिक्षा समन्वयक, कलेक्टर डिण्डौरी और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर शीघ्र समाधान की मांग की है। प्रशिक्षकों का कहना है कि – दीपावली के समय यह कटौती अत्यंत निराशाजनक है और प्रशासन को तकनीकी खामियों के कारण उत्पन्न इस त्रुटि का तुरंत समाधान करना चाहिए।
आईसीटी कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर्स की सैलरी में भी कटौती, अवकाश की अनदेखी
आईसीटी कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर्स ने बताया कि 4 सितंबर की शाम को ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने का आदेश प्राप्त हुआ था। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर अवकाश था। उन्होंने 6 सितंबर से लगातार उपस्थिति दर्ज की।इसके बावजूद एजुकेशन पोर्टल में 5 दिन की सैलरी काटी जा रही है, वहीं 30 सितंबर को स्थानीय शासकीय अवकाश था। उसकी भी सैलरी काटी जा रही है।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी, डिण्डौरी को पत्र भेजकर मांग की है कि सितंबर माह की पूरी सैलरी तुरंत जारी की जाए। प्रशिक्षकों का कहना है कि – दीपावली जैसे त्यौहार के समय यह कटौती अनुचित है और तकनीकी खामियों को तुरंत ठीक करने की आवश्यकता है।