
यातायात एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही, ₹8500 की वसूली
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 15 अक्टूबर 2025 – कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डिंडौरी जबलपुर रोड जोगीटिकरिया सहित विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई तथा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, वाहन फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र आदि की सत्यता पर विशेष ध्यान दिया गया। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल ₹8500 की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।
कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गौतम, यातायात प्रभारी सुभाष उइके, तथा विभागीय अमले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु ऐसी संयुक्त कार्यवाही नियमित रूप से जारी रखी जाए।