
पेड में लटकता मिला बिलाईखार निवासी युवक का शव – जांच में जुटी पुलिस
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 15 अक्टूबर 2025- बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भानपुर में आम के पेड पर एक युवक का शव लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक बिलाईखार का निवासी बताया जा रहा है। मृतक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया कारण अज्ञात है । फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।
इनका कहना है
घटना की जानकारी प्राप्त हुई है थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है।
शिवलाल मरकाम थाना
प्रभारी बजाग