
नवागत जिला पंचायत सीईओ ने किया प्रशासनिक फेरबदल
उपयंत्री पवन पटेल को डिंडोरी जनपद पंचायत और सी एस सिंह की जिला पंचायत में वापसी
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपद टुडे डिंडौरी 15 अक्टूबर 2025- जिला पंचायत डिंडौरी में प्रशासनिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से अधिकारियों के कार्य दायित्वों में आंशिक संशोधन किया गया है। जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश में दो अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं।
सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार परियोजना अधिकारी सी.एस. सिंह, जो पूर्व में जनपद पंचायत मेहदवानी में संलग्न थे, अब जिला पंचायत डिंडौरी में कार्य करेंगे।
वहीं पवन कुमार पटेल, उपयंत्री (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) शहपुरा, को जनपद पंचायत डिंडौरी में संलग्न किया गया है।
कलेक्टर डिंडोरी द्वारा अनुमोदित आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।तथा इसकी प्रतिलिपि संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को भेज दी गई है।