पटाखों की चमक में न भूले सुरक्षा, कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी  15 अक्टूबर, 2025- 
दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में खुशियों का माहौल है, वहीं कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने नागरिकों से अपील की है कि उत्सव के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि दीपावली आनंद और प्रकाश का पर्व है, इसे सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी तरीके से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। थोड़ी सी सावधानी हमारी खुशियों को दोगुना कर सकती है। दीपावली पर सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए त्योहार को आनंद और हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

कलेक्टर ने पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए नागरिकों से निम्न सावधानियाँ बरतने की अपील की-

1. बच्चे पटाखे बड़ों की देखरेख में ही जलाएं।
2. खुले और सुरक्षित स्थान पर ही पटाखे फोड़ें, संकरी गलियों, घर के आंगन या बंद कमरों में पटाखे न जलाएं।
3. बिजली के तारों, पेट्रोल पंप या वाहनों के पास पटाखे न फोड़ें।
4. सूती कपड़े पहनें और नायलॉन या सिंथेटिक कपड़ों से परहेज़ करें।
5. फटे या बचे हुए पटाखों को दोबारा न जलाएं।
6. पास में पानी की बाल्टी या रेत का पात्र रखें, ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत उपयोग किया जा सके।
7. ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण कम करने वाले ग्रीन पटाखों का उपयोग करें।
8. पटाखे जलाने के बाद कचरे को तुरंत साफ करें, ताकि आग लगने की संभावना न रहे।
9. देर रात तक पटाखे न फोड़ें, निर्धारित समय का पालन करें ताकि दूसरों को असुविधा न हो।
10. अवैध रूप से बिकने वाले या अधिक ध्वनि वाले पटाखों से दूरी बनाए रखें।

सुरक्षा और स्वच्छता दोनों ही प्रशासन की प्राथमिकता हैं। दीपावली आनंद और सद्भाव का पर्व है, इसे मिल-जुलकर मनाएं।”-

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000