
म.प्र. पुलिस SI/आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु एक दिवसीय विशेष कार्यशाला सम्पन्न
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडौरी 16 अक्टूबर 2025— पुलिस अधीक्षक डिंडौरी श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के इच्छुक युवाओं के लिए म.प्र. पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) एवं आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला रक्षित केन्द्र डिंडौरी में आयोजित की गई, जिसमें जिले के सैकड़ों युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आगामी भर्ती परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करना, परीक्षा की तैयारी के प्रभावी तरीकों से परिचित कराना तथा सफलता के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान ‘प्रयास कोचिंग’ के संचालक श्री मनोज चौकसे ने प्रतिभागियों को परीक्षा के सिलेबस, फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारी एवं लिखित परीक्षा की रणनीति पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. अमित वर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), श्री सतीष द्विवेदी (एसडीओपी डिंडौरी), श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे (थाना प्रभारी कोतवाली), श्री सुभाष उइके (यातायात प्रभारी) तथा श्री कुवंर सिंह ओलाडी (रक्षित निरीक्षक) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों के माध्यम से युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और निरंतर परिश्रम के महत्व पर बल देते हुए सफलता के लिए प्रोत्साहित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडौरी डॉ. अमित वर्मा ने अपने संबोधन में कहा —
“लगन, अनुशासन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। पुलिस सेवा केवल एक करियर नहीं, बल्कि समाज की सेवा का एक अवसर है।”
कार्यशाला के अंत में युवाओं ने इस पहल के लिए पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उन्हें सही दिशा और प्रेरणा मिली है।
जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963 976785, 9406850186