
डिंडौरी में चला सायबर सेफ्टी ड्राइव
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 16 अक्टूबर 2025— राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडौरी द्वारा जिलेभर में सायबर सेफ्टी ड्राइव आयोजित की गई। इस विशेष अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सायबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना और डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाना रहा।
अभियान के तहत कस्बा शाहपुर, ग्राम मेहंदवानी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय नुनखान तथा ग्राम देवरी में सायबर सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें नागरिकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों को सायबर ठगी, फिशिंग, ओटीपी धोखाधड़ी और डेटा चोरी जैसे अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए।
अधिकारियों ने बताया कि आज के डिजिटल युग में “डेटा चोरी है नई ठगी, सतर्क रहो हर घड़ी” जैसी सोच अपनाना अत्यंत आवश्यक है। लोगों से अपील की गई कि वे संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अपनी निजी जानकारी और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें तथा मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा उपस्थित लोगों को पम्पलेट वितरित किए गए और सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई, जिससे किसी भी ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराई जा सके।
इस अभियान के माध्यम से डिंडौरी पुलिस ने नागरिकों से सायबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने और डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने का आह्वान किया।
जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963 976785, 9406850186