
बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन की एक और पहलअब हर सप्ताह शुक्रवार के दिन बजाग मुख्यालय में होगी सफाई
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडोरी 17 अक्टूबर 2025 – तहसील एवं जनपद मुख्यालय बजाग में जब से अनविभागीय अधिकारी रामबाबू देवांगन का आगमन हुआ है तब से लगातार बजाग तहसील क्षेत्र में नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं पहले भी रामबाबू देवांगन ने जनता के हित में अनेक फैसले लिए हैं जिसके चलते बहुत सारे कार्यों में सहज परिवर्तन दिखाई दे रहा है इसी परिवर्तन के कड़ी में बजाग एसडीएम के द्वारा साप्ताहिक बाजार गुरुवार के दिन के बाद प्रत्येक शुक्रवार को अब सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक और उनकी टीम के द्वारा बजाग मुख्यालय में होने वाले कचरे को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई की बतौर व्यवस्था की जाएगी जिससे नगर में पड़ा हुआ कूड़ा करकट नहीं रहेगा और स्वच्छता अभियान की झलक बजाग मुख्यालय में भी दिखाई देगी।
इसी कड़ी में आज भी तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत बजाग रैयत में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई जिससे गुरुवार की बाजार के दिन निकलने वाला कचरा अब साफ हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता गांव के लोगों दिखाई दे रहा है जो कि एक अनूठी पहल है। निश्चित ही इस तरह के कार्य क्षेत्र में स्वच्छता के लिए जागरुकता के लिए ग्रामीणों को बढ़ावा देगी और शासन के द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान से लोगों अच्छा अनुभव मिलेगा।
इनका कहना है
बजाग मुख्यालय में कचरा फैला रहता है इसके चलते हमने ग्राम पंचायत को निर्देशित किया है कि स्वच्छता को बढ़ावा देने हर शुक्रवार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
रामबाबू देवांगन
एस डी एम बजाग
अमित साहू संवाददाता जनपथ से