कलेक्टर ने किया बजाग विकासखंड में निर्माणधीन कार्यों का औचक निरीक्षण

Listen to this article

 

कलेक्टर ने किया बजाग विकासखंड में निर्माणधीन कार्यों का औचक निरीक्षण

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिंडौरी 17 अक्टूबर, 2025- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विकासखंड बजाग के विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत गीधा में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का जायजा लेते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम द्वारा संचालित नल-जल योजना का भी घर-घर जाकर अवलोकन किया और ग्रामीणों से पेयजल उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने सरपंच एवं सचिव को नल-जल योजना का नियमित संचालन एवं मेंटेनेंस कार्य हेतु जलकर वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मार्च 2026 तक पूर्ण करें आईटीआई कॉलेज निर्माण कार्य ,पी आई यू को निर्देश

कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने निर्माणाधीन शासकीय आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण करते हुए पीआईयू लोक निर्माण विभाग के यंत्री को मार्च 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि गुणवत्ता मापदंडों का पालन न करने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के सब-इंजीनियर को तीन-तीन दिन के अंतराल में कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

कलेक्टर ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया उक्त स्वास्थ्य केन्द्र 30 पलंग, मेल और फीमेल वार्ड, 2 जी, 2 एच, 2 एफ टाइप के आवास भी बनाए जा रहे हैं। कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया। उन्होंने ठेकेदार को निर्माण कार्य में लापरवाही करने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। और स्वास्थ्य विभाग के सब-इंजीनियर को तीन-तीन दिन के अंतराल में कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तैयार हो जाने से विकासखंड बजाग के ग्रामीण अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य उपलब्ध हो सकेगी।

निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव, तहसीलदार भरत कुमार बट्टे, कृषि उपसंचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया, श्रीमती नेहा धूरिया, एनआरएलएम श्रीमती अर्पणा पाण्डेय, डीपीसी श्रीमती श्वेता अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री पीएचई इमाम उल्ला खान, बीईओ तीरथ परस्ते, बीआरसी ब्रजभान गौतम, खाद्य अधिकारी कृष्ण कुमार मरावी, सहायक संचालक मत्स्य विभाग राकेश चंदेल, विशाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000