
बजाग पुलिस ने जब्त किया 10 किलो गांजा, विक्रमपुर में खेत में लगे थे पेड़, एन डी पी एस के तहत कार्यवाही
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 18 अक्टूबर 2025 – बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विक्रमपुर में सुबह सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि संदीप पिता बलवंत बनवासी उम्र 26 वर्ष निवासी विक्रमपुर अपने घर के पीछे बाड़ी में मादक पदार्थ गांजा के चार पेंड़ अवैध रूप से लगाया है कि सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह जिला डिण्डौरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के कुशल निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बजाग के मार्गदर्शन में थाना बजाग के पुलिस स्टॉफ ने सूचना की तस्दीक की जिसमें संदीप बनवासी अपने मकान के पीछे बाड़ी में 04 गांजा का पेंड़ लगाया हुआ मिला । जिसे गवाहों के समक्ष मौके की कार्यवाही कर तौला जिसमें चारो पेंड़ गांजा मादक पदार्थ का डंठल सहित वजन 10.690 किलो ग्राम मिला जिसे जप्त किया गया तथा आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है। पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना बजाग स्टॉफ सउनि रमेश कुड़ापे, प्रआर, 90 शिवा पटेल, आर. 47 महेन्द्र, आर. 64 अरविंद वाटिया, वाहन चालक आकाश अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बजाग से अमित साहू की रिपोर्ट