
जिला मुख्यालय में मनाया गया शहीद स्मृति दिवस ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को दी गई सलामी
ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को दी गई सलामी
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 21अक्टूबर 2025-जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में स्थित शहीद स्मारक स्थल में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जिले के पुलिस जवानों को यूनिफॉर्म फोर्स ने सलामी दी। मुख्यालय में आयोजित शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सभी थाना चौंकियों के प्रभारी एवं पुलिस जवान मौजूद रहे।
प्रतिवर्ष अनुसार 21 अक्टूबर को देश की सेवा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से शहीद दिवस स्मृति का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसी क्रम में डिंडोरी जिला मुख्यालय में भी पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान शहीद पुलिस जवानों को जिला कलेक्टरश्रीमती अंजू पवन भदोरिया,पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा सहित जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ अर्पित किया।
शहीदों के शौर्य को नमन- ओमप्रकाश धुर्वे
शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि देश की सेवा में अपने प्राणों का न्यौछावर करने वाले वीर पुलिस जवानों को सादर नमन करता हूं। इन्हीं वीर जवानों के निष्ठा पूर्वक कर्तव्यों के कारण ही आज देश और आम जनता सुरक्षित है।
शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम हमारे लिए मार्मिक क्षण- sp वाहिनी सिंह
शहीद स्मृति दिवस के कार्यक्रम पर मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने कहा कि देश की सेवा में पुलिस जवान अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं अपनी ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों की स्मृति में जो कार्यक्रम आयोजित होता है वह हमारे लिए अत्यंत ही मार्मिक क्षण होता है हम अपने विभाग के ऐसे वीर सपूतों को सादर नमन करते हैं।
शहीद जवानों के परिजनों का किया गया शाल श्रीफल से सम्मान
जिले के अंतर्गत निवासरत शहीद पुलिस जवानों के परिजन भी शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहे इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उनके परिजनों को साल एवं श्रीपाल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।