
कचरे से पट गया राम सहनी धाम, नगर परिषद की लापरवाही उजागर
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 24 अक्टूबर— डिंडोरी नगर के वार्ड नंबर 06 स्थित राम सहनी धाम आजकल कूड़े-कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। क्षेत्र में फैली गंदगी और बदबू से स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल हो रहा है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप नजर आ रही है, जिससे मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है।

रोजाना आसपास के लोग मोहल्लों का कचरा यहां फेंका कर निकल जाते है, लेकिन नगर परिषद की ओर से न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही कचरे का उठाव। इससे चारों ओर मच्छर, मक्खियाँ और बदबू फैल रही है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को शिकायतें दी गईं, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963976785, 9406850186




