कचरे से पट गया राम सहनी धाम, नगर परिषद की लापरवाही उजागर

Listen to this article

उपसंपादक मोहम्मद साहिब

 

 

 

जनपथ टुडे डिंडोरी 24 अक्टूबर— डिंडोरी नगर के वार्ड नंबर 06 स्थित राम सहनी धाम आजकल कूड़े-कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। क्षेत्र में फैली गंदगी और बदबू से स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल हो रहा है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप नजर आ रही है, जिससे मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है।

रोजाना आसपास के लोग मोहल्लों का कचरा यहां फेंका कर निकल जाते है, लेकिन नगर परिषद की ओर से न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही कचरे का उठाव। इससे चारों ओर मच्छर, मक्खियाँ और बदबू फैल रही है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को शिकायतें दी गईं, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963976785, 9406850186

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000