
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने किया जिला जेल डिंडोरी का निरीक्षण

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 25 अक्टूबर 2025 – कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शनिवार को जिला जेल डिंडोरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल परिसर में महिला एवं पुरुष बंदियों से बातचीत की और बेरीग का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि बंदियों को पेंटिंग, बधाई, सिलाई, राजगीरी जैसी विभिन्न आजीविका उन्मुख गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि रिहाई के बाद वे स्वरोजगार से जुड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट सकें।

महिला बंदियों के लिए उन्होंने कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई, क्राफ्ट, पेंटिंग डिजाइन जैसी कौशल आधारित ट्रेनिंग शुरू करने के निर्देश दिए। कुछ महिला बंदियों द्वारा कौशल होने की जानकारी देने पर कलेक्टर ने अधीक्षक को कहा कि उनके सहयोग से अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिलाया जाए।
कलेक्टर ने रसोई कक्ष का भी निरीक्षण किया और वहां आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बंदियों को बेहतर एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए।
जेल की दीवारों पर पेंटिंग कार्य कराने के निर्देश भी दिए गए। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कुछ कैदी स्वयं पेंटिंग करते हैं, जिस पर कलेक्टर ने उनके सहयोग से दीवारों को सजाने और उनके कार्य का उचित भुगतान करने को कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि जेल में शासकीय योजनाओं का लेखन किया जाए, ताकि बंदियों को शासन की योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे उसका लाभ ले सकें। साथ ही, सभी महिला एवं पुरुष बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जेल में मानव अधिकारों एवं अपराधों की रोकथाम संबंधी प्रशिक्षण भी दिए जाएं, जिससे लोग अपराध से दूर रहें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन नवीन भवन की गुणवत्ता देखी और उसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुलाकात कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहां अधीक्षक ने बताया कि रिश्तेदारों से मिलने का समय प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक निर्धारित है। इस अवसर पर अधीक्षक ने कलेक्टर से मुख्य सड़क से जेल तक 200 मीटर सड़क पक्की कराने का आग्रह किया, जिस पर कलेक्टर ने निर्माण का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुश्री भारती मरावी, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, जेल अधीक्षक एल.के. कटिया, पुलिस जवान एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे।



