
राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 25 अक्टूबर 20 25- राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत “ऑनलाइन कमाई के झांसे में न आएं — बन सकते हैं सायबर अपराध के शिकार” विषय पर विशेष सायबर जागरूकता अभियान जिला डिण्डौरी में संचालित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को बढ़ते सायबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करना है।

अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए —
जिनमें थाना परिसर शहपुरा , सारसडोली, नान डिण्डौरी तिराहा , शाहपुर खन्नात तिराहा ,करंजिया, बजाग , गाडासरई सहित गैस गोदाम के पास डिण्डौरी में जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रमों के दौरान नागरिकों को बताया गया कि फेक जॉब ऑफर, ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब या रिमोट वर्क के नाम पर भेजे जाने वाले लिंक या ऐप डाउनलोड से बचें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आईडी या बैंक अकाउंट एक्सेस न दें।
जनसामान्य से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन ऑफर, कॉल या लिंक पर तुरंत पुलिस या सायबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें तथा अपने परिचितों को भी सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
