15 दिनों में पूर्ण करें प्रधानमंत्री आवास निर्माण , ठेकेदार को कलेक्टर की फटकार  

Listen to this article

 

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने किया प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 25 अक्टूबर 2025- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शनिवार को औरई रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर परिषद डिंडौरी द्वारा निर्मित हो रहे आवासों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार एवं नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि कुल 50 आवास निर्माणाधीन हैं, जो शीघ्र ही पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

कलेक्टर ने आवासों की गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी आवासों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्ता युक्त रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने प्रत्येक आवास में विद्युत कनेक्शन, पानी की टंकी, गेट, खिड़की आदि आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

15 दिनों में करें आवास निर्माण पूर्ण बरना होगी कठोर करवाई 

कलेक्टर ने ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वर्ष 2012 से कार्य प्रगति पर होने के बावजूद अब तक आवास पूर्ण न होना गंभीर लापरवाही का परिचायक है। यदि 15 दिवस के भीतर सभी आवास पूर्ण नहीं किए गए तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान पूर्व में निर्मित आवासों में निवासरत नागरिकों ने कलेक्टर के समक्ष लाइट, नाली एवं पानी की समस्या रखी। जिस पर कलेक्टर ने ठेकेदार को दो दिवस के भीतर सभी मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी आवासों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा पोल पर लगे लाइटों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही कलेक्टर ने नगर परिषद सीएमओ को कॉलोनी में कचरा पात्र (डस्टबिन) रखने के निर्देश दिए, जिससे सभी नागरिक कचरा उसी में डालें और नगर परिषद की गाड़ी द्वारा नियमित रूप से उसका संकलन किया जा सके।

कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन आवास शीघ्रता से पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को समय पर आवंटित किए जाएं। साथ ही, निर्माण एजेंसी को कॉलोनी परिसर में निर्धारित मापदंडों के अनुसार दुकानों का निर्माण करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मरावी, सीएमओ अमित तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000