
धरती आबा और आदि कर्मयोगी योजना की बागडोर ceo जिला पंचायत के हाथ , नोडल अधिकारी नियुक्त

धरती आबा और आदि कर्मयोगी योजना की बागडोर ceo जिला पंचायत के हाथ , नोडल अधिकारी नियुक्त
संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिंडौरी : 27 अक्टूबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा जारी आदेशानुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिव्यांशु चौधरी सीईओ जिला पंचायत को जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित योजना धरती आबा तथा आदि कर्मयोगी योजना को बेहतर संचालन की दृष्टि से नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवंबर 2025 को आयोजित होने जा रहा है जिसे सफल आयोजन के उद्देश्य से दिव्यांशु चौधरी सीईओ जिला पंचायत डिंडौरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शासन के निर्देशानुसार म.प्र. के प्रत्येक जिले में विकास कार्यों की गतिविधियों की संचालन की दृष्टि से 01 नवंबर से 03 नवंबर 2025 तक सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन एवं सफल क्रियान्वयन किया जाएगा।



