
सरस्वाही ग्राम पंचायत में फर्जी भुगतान और मनमाने कार्यों का आरोप, ग्रामीणों ने जांच की मांग
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 29 अक्टूबर— विकासखंड शाहपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरस्वाही माल में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने वर्तमान सरपंच और सचिव पर फर्जी बिलों के भुगतान, मनमाने तरीके से कार्य स्वीकृत करने और राशि आहरण में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सीईओ को भेजे गए आवेदन में कहा गया है कि पंचायत क्षेत्र में शौचालय फिटिंग, सीमेंट कार्य, स्टेज निर्माण, सौंदर्यीकरण सहित कई निर्माण कार्यों के नाम पर लाखों रुपये आहरित कर लिए गए, जबकि जमीन पर ऐसे किसी भी कार्य का अस्तित्व नहीं है।



दस्तावेजों के अनुसार, पंचायत खाते से पानी भंडारण, सोखता फिट, मुरम बोल्डर दुलाई, फोटोकॉपी, कचराघर, रंगमंच जैसे कार्यों के लिए भी भुगतान दर्शाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये सभी कार्य केवल कागजों पर ही पूरे दिखाए गए, जबकि मौके पर कुछ भी निर्मित नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत में बिना ग्रामसभा की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित किए गए, जिससे संबंधित व्यक्तियों ने स्वयं राशि आहरित कर ली। इतना ही नहीं, सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, लेकिन उसकी राशि भी निकाल ली गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए लाखों रुपये का गबन किया है। जब ग्रामीणों ने इस संबंध में जानकारी मांगी, तो उन्हें धमकी दी गई और सूचना देने से इंकार कर दिया गया।

आवेदन पर उपसरपंच, पंच सदस्य और अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पंचायत के सभी कार्यों की तकनीकी जांच, वित्तीय ऑडिट कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने इससे पहले भी 29 मार्च 2022 को इसी विषय पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785



