
सुरक्षा की राह पर कदम — छात्रों ने लिया संकल्प

उपसंपादक मोहम्मद साहिब
शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा में साप्ताहिक यातायात एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जनपथ टुडे डिंडोरी 29 अक्टूबर— शहपुरा। मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “साप्ताहिक यातायात सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान” के अंतर्गत शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में थाना प्रभारी अनुराग जामदार उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों को सड़क सुरक्षा नियमों एवं साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

थाना प्रभारी जामदार ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है, साथ ही यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं के साथ समाज में भी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएँ।
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने गंभीरता से विषय को समझा और अपने जीवन में ‘राहवीर’ के रूप में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्वीटी यादव, एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ. एल. एन. साहू, तथा सहायक प्राध्यापकगण — भगवत धुर्वे, नेहा चौहान, वीना शिवहरे, श्रीराम ठाकुर, अनिल झारिया, प्रदीप तिवारी, राजू रैदास, सी. एल. रैदास, सुषमा मिश्रा, अभिषेक कुमार, परमेश साकेत, नीरज गुप्ता, टी. पी. साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल सिंह एवं कैलाश भवेदी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से किया गया।
🖋️ संवाददाता — भीम शंकर साहू
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785



