
शाहपुर के सिद्ध स्थान बरम बाबा में विराजी माता महालक्ष्मी और श्री गणेश की प्रतिमा

संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिंडोरी /शाहपुर 29 अक्टूबर 2025 क़स्बा शाहपुर में दीपावली के शुभ अवसर पर ग्यारह दिनों के लिये सिद्ध स्थान बरम बाबा चबूतरे में धन वैभव की देवी माता महालक्ष्मी जी एवं गणेश जी की श्रद्धालु भक्तों के द्वारा सार्वजनिक रूप से स्थापना की है! जहाँ प्रातः एवं संध्या आरती में बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे श्रद्धा भाव के साथ आरती में सम्लित हो धर्म लाभ की प्राप्ति कर रहे हैं। देवउठनी ग्यारस के दिन स्थापित मां महालक्ष्मी एवं गणेश जी की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना के पश्चात विशाल भंडारी का आयोजन सार्वजनिक समिति के द्वारा कराया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचकर धर्म लाभ लेवें।
शाहपुर से राजेन्द्र तंतवाय


