
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने राधेश्याम कुकेड़िया

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने राधेश्याम कुकेड़िया
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 29 अक्टूबर 2025- आदिवासियों के कानूनी और संवैधानिक अधिकारों के गहरे जानकार और उसके लिए लगातार संघर्ष करने वाले नेता राधे श्याम कुकेड़िया को एक बार फिर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है । पार्टी ने कुकेडिया को राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्ति प्रदान की है। राधेश्याम कुकेड़िया प्रखर ओजस्वी नेता होने के साथ उच्च शिक्षित और जबरदस्त प्रभावशाली संगठक भी हैं।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्हें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नियमों व सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करने तथा पार्टी की रीति और नीति को सतत आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
राधेश्याम कोकड़िया की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्ति होने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफ़ान मलिक, इंजी.कमलेश तेकाम, प्रदेशाध्यक्ष,राष्ट्रीय सचिव अमान सिंह पोर्ते, अशोक छावड़ा राष्ट्रीय महासचिव,राजाबली ,हरी मरावी ,हरेंद्र मार्को राष्ट्रीय सचिव,अनिल गौड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रभाग,राजा अली, प्रशांत मरावी, उपेंद्र कोरी, नरेन्द्र धुर्वे, वकील ख़ान, देवेंद्र मरावी, प्रमोद नरेती, कमलेश धूमकेती,रवि परस्ते,देवरावेन भलावी गंगा मरावी सहित अन्य सभी लोगों ने बधाई दी है।




