कोतवाली डिण्‍डौरी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, हुंडई वैन्यू कार के साथ 04 आरोपी  गिरफ्तार 

Listen to this article

 

 

पकड़ी गई अवैध शराब की बाजार कीमत लगभग 54 हजार के साथ नगदी और मोबाइल फोन भी जप्त

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 30  अक्टूबर 2025- पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में जिले भर में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सख्त कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सतीष द्धिवेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का परिवहन कर रहे 04 आरोपीओं को गिरफ्तार किया है ।

कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29-30 अक्टूबर की दरम्यिानी रात कोतवाली पुलिस को  मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुये कोतवाली पुलिस ने एमपीटी डिण्‍डौरी के सामने से बडा सुबखार जाने वाली कच्‍ची रोड पर  एक बिना नंबर की काले रंग की हुंडई वेन्‍यू कार पर दबिश दी। जांच के दौरान पुलिस ने चार आरोपितों से कुल अंग्रेजी शराब 366 पाव (65ली. 880ML) कीमती करीब 54358 रूपये एवं एक बिना नम्बरी हुंडई वैन्यू कार कीमती करीब 11 लाख रूपये, आरोपी राहुल साहू के पास से एक 1प्लस कम्पनी का मोबाईल कीमती करीब 25000 रूपये एवं नगदी 1080 रूपये , आरोपी रामनाथ बंजारा के पास से एक पोको कम्पनी का मोबाईल कीमती करीब 10000 रूपये एवं नगदी 800 रूपये , यूनियन बैंक का कस्टमर आईडी कार्ड , आरोपी चन्द्रप्रकाश ठाकुर के पास से एक रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती करीब 10000 रूपये कुल मशरूका 1201238 रूपये (बारह लाख एक हजार दो सौ अडतिस रूपये) का जप्‍त किया है ।

थाना कोतवाली डिण्‍डौरी मे आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 633/2025 दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक: दुर्गा प्रसाद नगपुरे,सहायक उपनिरीक्षक: दिलीप झारिया, राजाराम आर्मो,प्रधान आरक्षक: हनुमान सिंह, आदित्य शुक्ला, देवेन्द्र पटले, जितेंद्र ठाकुर, आरक्षक: हेमंत झारिया, सतेन्द्र डहेरिया, अवनीश यादव, श्‍याम तिवारी, नरेश उइके ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही में लगे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000