
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत रमसा हॉस्टल में आयोजित किया गया जागरूकता अभियान

विद्यार्थियों को बाल विवाह न करने और न होने देने की दिलाई शपथ
बाल विवाह की सूचना के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल करें
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 30 अक्टूबर 2025 – कलेक्टर अंजू पवन भदोरिया के निर्देशन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी के मार्गदर्शन में “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत रमसा हॉस्टल में बाल विवाह के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी बच्चों को दी गई तथा बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई।
अभियान के दौरान यह भी बताया गया कि यदि किसी को बाल विवाह की सूचना मिलती है, तो वह तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर सूचना दे सकता है।
जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने बच्चों को बालिका शिक्षा, आत्मनिर्भरता और किशोरावस्था में स्वास्थ्य सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया।
रैली, संवाद सत्र एवं नारा लेखन जैसी गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक और प्रभावी बनाया गया।
कलेक्टर अंजू पवन भदोरिया ने कहा कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं छात्रावासों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएँ, ताकि डिंडौरी जिला बाल विवाह मुक्त जिला बनने के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।


