पिता की मानसिक हालत का लोग उठा रहे हैं गलत फायदा, बेटी ने लगाई न्याय की गुहार 

Listen to this article

परिजनों पर संपत्ति हड़पने की साजिश का आरोप, कलेक्टर व एसपी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

उप संपादक मोहम्मद साहिब 

जनपथ टुडे डिंडोरी 31 अक्टूबर 2025— जिले के विक्रमपुर निवासी शिक्षक शिवप्रसाद दुबे के परिवार में संपत्ति विवाद ने तूल पकड़ लिया है। उनकी बड़ी पुत्री दीक्षा तिवारी ने जनसुनवाई केंद्र में आवेदन देकर पिता की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है और संपत्ति के अनुचित हस्तांतरण पर रोक लगाने की मांग की है।

दीक्षा तिवारी का कहना है कि उनके पिता की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं है, और कुछ लोग इस स्थिति का फायदा उठाकर उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिता ने तीसरी शादी के लिए सहायक आयुक्त डिण्डौरी को अनुमति पत्र भेजा है, जबकि वे पहले से विवाहित हैं और उनकी दो पुत्रियाँ जीवित हैं।आवेदिका ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता द्वारा कुछ दस्तावेजों में जीवित बच्चों को “मृत” घोषित किया गया है, जो एक गंभीर अनियमितता है। साथ ही, संपत्ति के नामांतरण और विक्रय में बाहरी लोगों की संलिप्तता भी दिखाई दे रही है।

परिवार की वो संपत्तियाँ जिन पर नजर—

खनूजा कॉलोनी डिण्डौरी में मकान,पोस्ट ऑफिस के पास पत्नी गीता दुबे के नाम पर मकान,ग्राम विक्रमपुर में मकान,ग्राम गनेशपुर में गीता दुबे एवं शिवप्रसाद दुबे के नाम पर भूमि दर्ज हैं  बेटी दीक्षा तिवारी ने आरोप लगाया कि रमेश दुबे पिता जगदीश दुबे नामक व्यक्ति परिवार में कलह पैदा कर पिता को भड़काने और संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश रच रहा है।

पत्नी गीता पहले भी कर चुकी हैं शिकायत 

दीक्षा ने बताया कि उनकी माता गीता दुबे ने पहले भी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिण्डौरी में शिकायत की थी, जो इस समय पुलिस परामर्श केंद्र में विचाराधीन है, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

दीक्षा तिवारी ने कलेक्टर से मांग की है कि —

 

पिता की मानसिक स्थिति की चिकित्सकीय जांच कराई जाए। परिवार की सहमति के बिना किसी भी संपत्ति का विक्रय या नामांतरण न किया जाए।पुत्री का वैधानिक अधिकार सुरक्षित रखा जाए।तथा मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदन की प्रति पुलिस अधीक्षक एवं सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग डिण्डौरी को भी भेजी गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह प्रकरण केवल पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि संपत्ति के दुरुपयोग और मानसिक शोषण से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। प्रशासन द्वारा जांच की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000