
कलेक्ट्रेट परिसर की दीवारों में दिखेगी अब गोंडी पेंटिंग, कलाकारों ने किया प्रशासन की पहल का स्वागत

कलेक्ट्रेट परिसर में गोड़ी पेंटिंग करते पाटनगढ़ के कलाकार
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 31 अक्टूबर 2025- गोड़ी पेंटिंग के लिए जिले में ख्याति प्राप्त पाटनगढ़ के कलाकारों को अपनी हुनर दिखाने का एक बार फिर अच्छा अवसर मिला है जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर की दीवारों में गोड़ी पेंटिंग करवाने का निर्णय लिया है। प्रशासन के इस निर्णय से ना केवल कलाकारों को रोजगार मिलेगा बल्कि उनकी कला को पहचान भी मिलेगी। पाटनगढ़ के गोंडी पेंटिंग कलाकारों को पहली बार प्रशासन द्वारा रोजगार का अवसर दिए जाने से न केवल स्थानीय आदिवासी कला को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि कलाकारों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। ज्ञात हो कि पाटनगढ़ क्षेत्र गोंडी पेंटिंग की परंपरा और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।
इन कलाकारों ने वर्षों से अपनी कला से आदिवासी संस्कृति को जीवित रखा है।
अब प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर की दीवारों को गोंडी कला से सजाने का निर्णय लिया गया है।
इससे न केवल परिसर की सौंदर्यवृद्धि होगी, बल्कि गोंडी कला को पहचान और सम्मान भी मिलेगा।
कलाकार प्रशासन के इस कदम से बेहद खुश हैं और इसे अपने लिए नई शुरुआत मान रहे हैं।

 
					 Listen to this article
 Listen to this article


