
शाहपुर विद्यालय में निःशुल्क साइकिल वितरण, छात्रों ने जताई खुशी
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 01 नवंबर— प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत उन छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाती है जो दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर मजरे-टोले से कस्बे के विद्यालयों में अध्ययन करने आते हैं। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में 83 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रामकिशोरी ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि सरपंच श्री राजू बनवासी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर आचार्य जे. पी. बिल्थरे (बोंदर), प्राचार्य मोहम्मद शहीद खान तथा साइकिल वितरण प्रभारी सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान साइकिल प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कक्षा नवमी की छात्रा लक्ष्मी झारिया ने बताया कि वह 5 किलोमीटर दूर बरबसपुर गाँव से शाहपुर विद्यालय तक पैदल आती थी, जिससे काफी समय लगता था। अब साइकिल मिलने से उसे आने-जाने में सुविधा होगी।
वहीं कक्षा नवमी के छात्र राजेश कुमार ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पैदल आने-जाने के कारण वह अक्सर स्कूल देर से पहुँचता था, जिससे पढ़ाई पर असर पड़ता था। शासन द्वारा निःशुल्क साइकिल मिलने से अब यह परेशानी दूर हो जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने शासन की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति और अधिक प्रेरणा मिलेगी।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785



