
डिंडोरी में देशभक्ति और समाजसेवा की प्रेरणा देते हुए कांग्रेस ने मनाया स्मृति दिवस
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 01 नवंबर— जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेताओं के आदर्शों और उनके राष्ट्रभक्ति के योगदान को याद करना था।
कार्यक्रम में नेताओं के जीवन और उनके बलिदान को सम्मानित करते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और युवाओं को देशभक्ति तथा समाजसेवा की दिशा में प्रेरित किया।
स्थानीय लोगों की भी इस अवसर पर अच्छी-खासी सहभागिता रही, जिससे कार्यक्रम और भी प्रभावशाली बन गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में नेतृत्व, जिम्मेदारी और राष्ट्रीय सेवा के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करते हैं।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785


