
शहपुरा सोसायटी में एक्सपायरी गेहूं का खेल! किसानों में नाराज़गी, जांच की मांग तेज
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 01 नवंबर— शहपुरा क्षेत्र की सहकारी सोसायटी में रबी सीजन की बुवाई के लिए किसानों को बांटा जा रहा गेहूं बीज अब विवादों में है। किसानों ने आरोप लगाया है कि सोसायटी द्वारा वितरित बीज की एक्सपायरी तिथि 25 जून 2025 पाई गई है। किसानों का कहना है कि समय सीमा पार कर चुके बीज का उपयोग फसल की गुणवत्ता और उत्पादन पर प्रतिकूल असर डाल सकता है।
बीज की तिथि देखकर किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उनका कहना है कि यह लापरवाही किसानों की मेहनत और भविष्य दोनों के साथ खिलवाड़ है। किसानों ने एसडीएम शहपुरा और खाद्य विभाग के अधिकारियों से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर मानक बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि रबी सीजन की फसल पर किसी प्रकार का संकट न आए।
संवाददाता भीम शंकर साहू
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785



