ड्यूटी में गैरहाजिर स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों को सीएमएचओ ने थमाया नोटिस 

Listen to this article

 

ड्यूटी में गैरहाजिर स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों को सीएमएचओ ने थमाया नोटिस

सीएमएचओ के निरीक्षण के निरीक्षण बाद मचा स्वास्थ विभाग में हड़कंप

संपादक प्रकाश मिश्रा 

जनपथ टुडे डिण्डौरी 01 नवम्बर 2025- जिले की सोई हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पुनः पटरी पर लाने का प्रयास सीएमएचओ डॉ मनोज पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में विगत दिनों विक्रमपुर विकासखंड अंतर्गत आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों काऔचक निरीक्षण सीएमएचओ डॉ मनोज पाण्डेय ने किया बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से नदारत थे जिस पर cmho ने नाराजगी जताई।

सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सारसताल/शाहपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अझवार एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूमेर मोहतरा संस्था का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान – डॉ रविन्द्र धाकड, चिकित्सा अधिकारी प्रा.स्वा.केन्द्र सारसताल,डॉ रतन धुर्वे, आयुष एमओ प्रा.स्वा.केन्द्र सारसताल, श्रीमति रोहणी डोगरवार, फार्मासिस्ट प्रा.स्वा.केन्द्र सारसताल,  शिवकुमार वार्डबाय प्रा.स्वा.केन्द्र सारसताल, श्रीमति सरिता वारेन, सीएचओ अझवार, सुश्री कमल उईके, एमपीडब्ल्यू अझवार,  संतोष वंषकार एमपीडब्ल्यू तेन्दूमेंर मोहतरा,  लक्ष्मी बनवासी, ए.एन.एम. पी.एच.सी. शाहपुर,सुश्री निधी मरावी, नर्सिंग ऑफीसर, पीएचसी शाहपुर, रूचि ठाकुर, नर्सिंग ऑफीसर पीएचसी शाहपुर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमपुर, जिला डिण्डौरी अनुपस्थित पाए गए थे। कार्य दिवसों में अनुपस्थित रहने के कारण उपरोक्त सभी अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते चेतावनी पत्र जारी किया गया है।

सीएमएचओ डॉ मनोज पाण्डेय की इस कार्यवाही से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है वहीं आम जनता इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहने की बात कह रही है।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000