शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रयपुरा में आयोजित हुआ मध्य प्रदेश स्थापना समारोह 

Listen to this article

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और नवसंकल्प का अवसर- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन 

संपादक प्रकाश मिश्रा 
जनपथ टुडे डिंडौरी : 01नवंबर, 2025
मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर 2025 को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रयपुरा डिंडौरी में भव्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4 बजे मुख्य अतिथियों के आगमन से हुआ।
कार्यक्रम में विधायक  ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष  रूद्रेश परस्ते, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अंजू व्यवहार, जिला अध्यक्ष  चमरू सिंह नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा परस्ते, कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमित वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात मध्यप्रदेश गीत का सामूहिक गायन किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह में प्रदेश के गौरव और एकता की भावना को प्रबल किया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति के उपरांत स्वागत उद्बोधन में जिले की विकास यात्रा और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाडासरई के स्थानीय कलाकारों ने गेडी नृत्य, आदिवासी संस्कृति पर आधारित डंडा गीत, सुआ गीत एवं सैला नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा समूहगान, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाडासरई के स्थानीय कलाकारों ने गेडी नृत्य, आदिवासी संस्कृति पर आधारित सामूहिक नृत्य डंडा गीत, सुआ गीत, आदिवासी सैला नृत्य, विद्यार्थियों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य, समूहगान और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्राओं में कक्षा 12वीं से प्रथम स्थान राजेश्वरी मरावी, द्वितीय कुंती मरावी एवं कक्षा 10वीं प्रथम स्थान दिव्या तेकाम, द्वितीय स्थान हर्षिता आर्मो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मध्यप्रदेश स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और नवसंकल्प का अवसर है। आज प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और डिंडौरी जिले ने भी शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। हमें यही भावना आगे बढ़ाते हुए विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है।”
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे सशक्त माध्यम है, आप सभी अपने सपनों को साकार करने के लिए समर्पण और अनुशासन के साथ आगे बढ़ें और कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को आपलोग मेहनत कर बोर्ड परीक्षा में जो बच्चें अपनी संस्था में सार्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। और बच्चों को अपने जीवन में आगे बढने की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह राजपूत,  लक्ष्मण सिंह ठाकुर,  सुधीर तिवारी,  पवन शर्मा,  आशीष वैश्य,  राहुल पांडे,  खिलपत सिंह,  द्वारका ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री भारती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  राजेन्द्र कुमार जाटव, तहसीलदार  रामप्रसाद मार्को, कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य  मिथलेश झारिया सहित जिले के समस्त विभाग प्रमुख, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुसंगठित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने की मां नर्मदा में पूजा 

इसी अवसर पर देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ नर्मदा नदी डेम घाट पहुंचकर मां नर्मदा की पूर्जा-अर्चना की और दीपदान कर जिले के सर्वांगीण विकास की कामना की। उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हमें नई ऊर्जा देता है कृ सकारात्मक सोच और सामूहिक प्रयासों से ही हम जिले को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं।”

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000