राजस्व अधिकारियों के लापरवाही के कारण नहीं हो रहा पंजीयन,खामियाजा भुगत रहे किसान

Listen to this article

फसल गिरदावरी न करने,पोर्टल में जानकारी फीड न करने से पंजीयन के लिए सैकड़ों किसान हो रहे परेशान

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी शहपुरा 03 नवम्बर2025 – विकासखण्ड शहपुरा अंतर्गत कई ग्राम पंचायत में किसानों के खेतों में धान है लेकिन उनका गिरदावरी ना होने के कारण किसानों का धान पंजीयन नहीं हो पा रहा है भूमिहार रिक्त दिख रही हैं जिससे किसान लगातार परेशान हो रहे हैं और पंजीयन डेट बढ़ाई जाने के बाद भी शहपुरा विकासखण्ड में सिर्फ 53 किसानों का ही पंजीयन किया जाऐगा ऐसा उनका विभागीय सिस्टम बोल रहा है । जिसे उतने पर ही लॉक कर दिया गया जिस कारण किसान लगातार परेशान हो रहे हैं। पंजीयन की समस्या को देखते हुए लगभग 20 गांव के किसानो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार  के नाम एक आवेदन देकर उन्हें अवगत कराया की तत्काल गिरदावरी की डेट बढ़ाई जाए और पंजीयन चालू किया जाए जिससे किसान परेशान ना हो ।

किसानों की समस्या के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ऐश्वर्या वर्मा के द्वारा किसानों आश्वासन दिया गया कि जिन किसानों का धान पंजीयन नहीं हो पाएगा उन सभी किसानों का धान कृषि मंडी में उचित व्यवस्था कर खरीदी की जाएगी।

किसान नेताओं ने मांग की है कि शासन प्रशासन  किसानों की समस्या का तत्काल निराकरण करे, अन्यथा किसानो को अनाज लेकर सड़क में उतरने परमजबूरहोनापड़ेगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000