
ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस की पहल: बच्चों की सुरक्षा और सशक्तिकरण

ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस की पहल: बच्चों की सुरक्षा और सशक्तिकरण
संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिण्डौरी 03 नवम्बर 2025 – पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी एवं सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान *“ऑपरेशन मुस्कान”* के अंतर्गत *डिंडौरी पुलिस* द्वारा जनजागरूकता की दिशा में सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना करंजिया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत माध्यमिक विद्यालय परसेल में स्कूली छात्र-छात्राओं को अधिकार, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के विषय में जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय, साइबर सुरक्षा, बाल अधिकारों एवं अपराध से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।

थाना मेहंदवानी क्षेत्र में भी पुलिस अधिकारियों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर स्कूली बालक-बालिकाओं को ऑपरेशन मुस्कान के संबंध में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि, उत्पीड़न या अपराध की स्थिति में वे बिना झिझक पुलिस, शिक्षकों या अभिभावकों से सहायता लें। उन्हें डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसी आपातकालीन सेवाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
इसी प्रकार, थाना समनापुर क्षेत्रांतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर समनापुर में भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को समझाइश दी गई तथा उन्हें सतर्क, आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनने हेतु प्रेरित किया गया।
*ऑपरेशन मुस्कान* का मुख्य उद्देश्य नाबालिग बालक-बालिकाओं की *सुरक्षित दस्तयाबी, पुनर्वास* एवं *अधिकारों की रक्षा* सुनिश्चित करना है। इस अभियान के माध्यम से पुलिस न केवल लापता बच्चों को खोजने में जुटी है, बल्कि समाज में बच्चों की *सुरक्षा, जागरूकता एवं सशक्तिकरण* की भावना को भी मजबूत कर रही है।
डिंडौरी पुलिस द्वारा इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं समुदायों में ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बन सके।



