
बजाज बीएमओ डॉक्टर विपिन राजपूत का वीडियो वायरल – सीएमएचओ ने कहा हटाने की की जा रही है कार्रवाई

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपद टुडे डिंडोरी 3 नवंबर 2025- सोशल मीडिया में बजाग़ के बीएमओ डॉक्टर विपिन राजपूत का नशा करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर डॉक्टर को नशा करते हुए देखा जा सकता है।(जनपथ टुडे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता)
मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सहित जिला प्रशासन को भी हो गई है एक जिम्मेदार पद पर पदस्थ व्यक्ति के द्वारा इस तरह का आचरण न सिर्फ शासकीय सेवा के कदाचरण की श्रेणी में आता है बल्कि निंदनीय भी है।
इनका कहना है
बीएमओ डॉक्टर विपिन राजपूत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है उक्त मामले की जानकारी जिला कलेक्टर के संज्ञान में मेरे द्वारा लाई गई है जैसे ही उनके निर्देश प्राप्त होता है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
सीएमएचओ
डॉक्टर मनोज पांडे
