दिव्यांगों की मदद के लिए बढ़ने लगे हाथ- क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मधुबन धुर्वे के बाद कोतवाली टीआई ने पहुंचाई दिव्यांगों को मदद

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिंडोरी 05 नवम्बर 2025- करंजिया विकासखण्ड के पंडरीपानी गांव में रहने बाले दिव्यांग परिवार के लिए मदद करने हाथ उठने लगे है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पूर्व सरपंच जनपद सदस्य मधुवन धुर्वे ने गांव पहुंचकर जरूरतमन्द परिवार को राशन भेंट किया है। वहीं डिंडोरी जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ साह्रदय पुलिस अधिकारी कोतवाली प्रभारी टीआई दुर्गाप्रसाद नगपुरे ने भी दिव्यांग परिवार को पांच कम्बल और एक माह का राशन मुहैया कराया है। कोतवाली प्रभारी ने इस मदद को प्रकाशित ना करने की बात कही थी किंतु चूंकि एक दिव्यांग परिवार की मदद के लिए कोई तो प्रेरणा स्त्रोत बनेगा इसी उद्देश्य से इनका उल्लेख करना आवश्यक हो गया। हम आशा करते हैं कि आप के इस प्रयास से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

श्रमजीवी पत्रकार परिषद के पंडित शिवकुमार तिवारी कराएंगे दिव्यांगों की आंख की जांच और ऑपरेशन

समाज सेवा के लिए अपने विनम्र व्यवहार और हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाने वाले श्रमजीवी पत्रकार परिषद के समाज कल्याण विभाग के प्रदेश प्रमुख पंडित शिवकुमार तिवारी (जबलपुर) ने पंडरीपानी गांव के चार दिव्यांग आदिवासी भाई बहिनों की आखों का इलाज अपने खर्च पर करने का संकल्प लिया है । उन्होंने कहा कि आगामी 20 नवम्बर को जबलपुर से नेत्र विशेषज्ञ आकर उनकी आंखों जांच करेंगे और सम्भावना के बाद उनकी आँखों मे उजाला लाने की कोशिश की जाएगी।

जनपद जनपद टुडे परिवार जिले में इस तरह के सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए जिले के समाजसेवियों से आगे बढ़कर मदद करने का आवाहन करती है। आपको बताते हुए हमें हर्ष है कि पंडरी पानी के इस दिव्यांग परिवार का समाचार हमारे न्यूज़ चैनल में हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था इसके बाद समाजसेवियों ने इस परिवार की मदद उन तक पहुंचाइ जो निश्चित ही सराहनीय है।

जिला कलेक्टर ने भी दिया दिव्यांग परिवार को मदद का भरोसा

जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया को जब इस दिव्यांग परिवार की जानकारी लगी तो उन्होंने दिव्यांग परिवार से ना केवल मुलाकात की बल्कि मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरी शुभकामनाएं इस परिवार के साथ है और प्रशासनिक स्तर पर जो भी यथा संभव मदद नियमानुसार हो पाएगी वह इस परिवार को मुहैया कराई जाएगी। कलेक्टर महोदया के इस आश्वासन के बाद हम आशा करते हैं कि इस परिवार को यथा समय यथोचित मदद मिलेगी जिससे वे सम्मान पूर्वक अपना जीवन और गुजर बसर कर सकेंगे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000