
कलेक्टर ने दो वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारियों को किया निलंबित- कार्य में लापरवाही और समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति पर हुई कार्रवाई

कार्य में लापरवाही और समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति पर हुई कार्रवाई
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी, 5 नवंबर 2025 – कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने उद्यान विभाग में गंभीर लापरवाही बरतने पर दो वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखण्ड करंजिया के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी हरसप्रसाद अहिरवार एवं विकासखण्ड बजाग के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कुलदीप सिंह मरावी को वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों की प्रगति समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने तथा कार्यों में अपेक्षित प्रगति न दिखाने पर निलंबित किया गया है।
दिनांक 18 अक्टूबर एवं 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित बैठकों में दोनों अधिकारी उपस्थित नहीं रहे और उनके क्षेत्र में योजनाओं की प्रगति भी अत्यंत धीमी पाई गई। कलेक्टर ने इसको अनुशासनहीनता एवं कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत यह कार्रवाई की है।
निलंबन अवधि में श्री अहिरवार एवं श्री मरावी का मुख्यालय सहायक संचालक उद्यान कार्यालय डिंडौरी निर्धारित किया गया है तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता प्रदान की गई है।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शासन के कार्यों में लापरवाही या आदेशों की अवहेलना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।



