
डॉ चंद्रशेखर धुर्वे को बीएमओ बजाग का अतिरिक्त प्रभार- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में पदस्थ हैं डॉ चंद्रशेखर

डॉ चंद्रशेखर धुर्वे को बीएमओ बजाग का अतिरिक्त प्रभार- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में पदस्थ हैं डॉ चंद्रशेखर
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 05 नवम्बर 2025-डिंडोरी के समनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में में पदस्थ डॉ चंद्रशेखर धुर्वे को अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ बनाया गया है। ज्ञात हो कि 03 नवंबर 2025 को पूर्व बीएमओ विपिन सिंह राजपूत, का नशा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो के संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने डॉ. विपिन सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से बीएमओ बजाग के पद से हटाते हुए उनका प्रभार डॉ. चन्द्रशेखर धुर्वे समनापुर को सौंपा है।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. चन्द्रशेखर धुर्वे अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर के साथ-साथ बजाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।



