
नगर परिषद ने जारी की प्रधानमंत्री शहरी आवास के पात्र हितग्राहियों की सूची 10 नवम्बर तक कर सकते हैं दावा आपत्ति

नगर परिषद ने जारी की बी.एल.सी. घटक 2.0 के हितग्राहियों हेतु दावा आपत्ति प्राप्त करने की सूचना

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 06 नवंबर, 2025
नगर परिषद डिंडौरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बी.एल.सी. घटक 2.0 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूचना के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक कुल 88 हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 32 पात्र, 36 अपात्र तथा 20 पक्के मकान वाले अपात्र हितग्राही पाए गए हैं।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद डिंडौरी द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि पात्र हितग्राहियों की सूची अनुमोदन हेतु प्रेषित किए जाने से पूर्व यदि किसी भी व्यक्ति को इस सूची पर कोई दावा या आपत्ति हो, तो वे 10 नवम्बर 2025 तक अपना दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं ,या दावा आपत्तियों के आवेदन आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित नगर परिषद डिंडौरी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
सूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। दावा आपत्तियों की निर्धारित समय सीमा के बाद पात्र हितग्राहियों की सूची अनुमोदन हेतु प्रेषित की जाएगी।



