वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में  आयोजित हुआ भव्य समारोह 

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिंडौरी : 07 नवंबर, 2025- 
राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यालय डिंडौरी के कलेक्ट्रेट प्रांगण में भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में प्रथम चरण में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” भव्य समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों का फूलमाला एवं बेंच लगाकर स्वागत किया गया।

ततपश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक  ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष  रूद्रेश परस्ते, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी द्वारा सरस्वती मां के तैलीय चित्र पर फूलमाला अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस बैंड एवं स्कूल बैंड द्वारा “वंदे मातरम” की धुन प्रस्तुत की गई, जिसने पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि “वंदे मातरम” केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम” की भावना हमें एकता, त्याग और देशभक्ति का संदेश देती है। युवाओं को इस गीत की भावना को जीवन में अपनाकर देश की सेवा के लिए समर्पित होना चाहिए।

इसी दौरान राज्य स्तरीय समारोह का सुबह 9:30 बजे शौर्य स्मारक भोपाल से मुख्यमंत्री का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। तथा नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों ने देखा और सुना। पीएम के द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन, तत्पश्चात् प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में वंदे मातरम का महत्व बताते हुए अंत में देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु संकल्प सामूहिक रूप से शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर  जे.पी. यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक, जनपद पंचायत सीईओ, विभागीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस विभाग का विशेष सहयोग रहा और कार्यक्रम का मंच संचालन पी.एस. राजपूत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000