नर्मदांचल विद्या पीठ वरगांव में हुई मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी शहपुरा 07 नवम्बर 2025- नर्मदांचल विद्यापीठ जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव मैं नवीन विद्यालय भवन में विद्या की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई मंत्र उपचार के साथ नवीन भवन का वास्तु पूजन गायत्री परिवार के द्वारा किया गया साथ ही कन्याओं का पूजन यजमानों के द्वारा किया गया गायत्री परिवार के द्वारा पांच कुंडलीय यज्ञ का भी विशेष आयोजन किया गया जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव स्थित नर्मदांचल विद्यापीठ के नवीन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें अत्याधुनिक कक्षा रूम आधुनिक लैब सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

नवीन भवन में कन्या पूजन वास्तु पूजन सरस्वती पूजन में प्रमुख रूप से मां शारदा शक्तिपीठ मैहर के प्रधान पुजारी नितिन महाराज , चंद्र कुमार पाठक एसईसीएल सेवानिवृत्त कलेक्टर श्याम कुमरे ,सेवा निवृत कलेक्टर कृष्ण कुमरे, सी ए राजेश जैन ,पंकज चौकसे गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश नरेंद्र सिंह शहडोल ,कृष्ण कुमार बिलैया विक्रम सिंह, विद्यालय की प्राचार्य सुरभि पांडे सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

साभार आशीष गौतम शहपुरा 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000