
जनजाति केंद्र बरगांव शहपुरा में आयोजित हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर – 7170 जनजातीय लोगों को मिला स्वास्थ्य परीक्षण लाभ


संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी शहपुरा 09 नवंबर 2025 – मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार डिंडोरी जिले में 9 नवम्बर 2025 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चल रहे विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत प्रशासन द्वारा वृहद जनकल्यनकारी एवं मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बरगाँव, शहपुरा में किया गया। इस अवसर पर शहपुरा के विधायक ओमप्रकाश धुर्वे एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रशासन द्वारा जनजातीय वर्ग के लोगो को शिविर स्थल तक लाने के लिए विशेष इतजाम किए गए थे। शिविर में 20 पंजीयन काउंटर बनाए गए थे जिनमें 60 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिन्होंने पंजीयन से लेकर चिकित्सक तक पहुँचाना एवं दवाई वितरण तक हितग्राही का सहयोग किया गया।
इस शिविर में प्रशासन ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज, सुखसागर मेडिकल कॉलेज, अपोलो हॉस्पिटल जबलपुर, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रीवा एवं ज़िला डिंडोरी से शासकीय एवं निजी 236 चिकित्सक एवं 500 से अधिक स्टाफ नर्स की टीम को आमंत्रित किया। विशेष रूप से हृदय रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, अस्थि रोग, दंत रोग तथा एक्स-रे* एवं अन्य जांच सेवाओं के विशेषज्ञ चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनके साथ बाल रोग, त्वचा रोग, मानसिक स्वास्थ्य, शल्य चिकित्सा, फिजियोथेरेपी और आयुष चिकित्सा* से संबंधित डॉक्टरों ने भी सक्रिय रूप से सेवाएँ दीं।
प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर के माध्यम से लगभग 7170 जनजातीय भाई-बहनों ने स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त किया। शिविर में जनजाति वर्ग के 1734 हितग्राही की सिकल सेल एनीमिया की जाँच, 986 की एक्स-रे, 1230 के नेत्र परीक्षण उपरांत 738 चश्मे वितरण, रक्त जांच, दंत परीक्षण एवं 2195 हितग्राहियों की आयुष जाँच जैसी अनेक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।
दिव्यांगजन न्यायालय का आयोजन
शिविर में दिव्यांगजन न्यायालय का आयोजन भी किया गया, जिसमें पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही 482 दिव्यांगजनो को 201 दिव्यांग प्रमाण पत्र और 1856 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इसके लिए प्रशासन ने पिछले 15 दिवस से जनपद स्तर पर आयोजित दिव्यांग शिविर के माध्यम से दिव्यांगनों को चिह्नांकित किया एवं प्रमाण पत्र एवं किट उपकरण आदि भी वितरण किए । दिव्यांग कोर्ट के माध्यम से दिव्यांगजनो के क्लेम का निराकरण भी किया गया।
यह आयोजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन और प्रेरणा में जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। यह पूरा अभियान 15 नवम्बर, जनजातीय गौरव बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह के साथ संपन्न होगा।



