गुतली हत्याकांड का खुलासा — अविश्वास ने छीनी एक जान, दामाद गिरफ्तार

Listen to this article

उपसंपादक मोहम्मद साहिब

 

जनपथ टुडे डिंडोरी 11 नवंबर— थाना शहपुरा पुलिस ने गुतली गांव में हुई एक अधेड़ व्यक्ति की रहस्यमय हत्या का खुलासा करते हुए उसके दामाद को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण आरोपी का अपनी पत्नी और ससुर के बीच अनुचित संबंधों पर शक बताया जा रहा है।

दिनांक 4 नवंबर को शहपुरा–मेहद्वानी मार्ग किनारे एक खेत में 56 वर्षीय विष्णु सिंह पिता जोन सिंह, निवासी गुतली रैयत का शव मिला था। मृतक के सिर और चेहरे पर किसी ठोस वस्तु से वार के निशान पाए गए थे। मामला अपराध क्रमांक 581/25, धारा 103(1) के तहत दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान मृतक के दामाद भूपत सिंह मार्को पर संदेह गहराया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसे अपनी पत्नी और ससुर के संबंधों पर शंका थी। इसी अविश्वास के चलते उसने 3 नवंबर की रात खेत में सो रहे ससुर की लकड़ी के चिल्पा (डंडे) से हत्या कर दी।

इस अंधे हत्याकांड का खुलासा थाना शहपुरा प्रभारी अनुराग जामदार के नेतृत्व में किया गया। टीम में सउनि नंदकिशोर झरिया, एएसआई विपिन जोशी, प्रधान आरक्षक महिपाल पंद्रे, आरक्षक राघवेंद्र मरावी, प्रवीण अवस्थी और अभिषेक पांडे की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक डिंडौरी ने टीम की त्वरित कार्रवाई और विवेचना कौशल की सराहना की है।

नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000