
डब्ल्यू बी एम रोड के ऊपर ग्रेवल रोड का निर्माण नियम विरुद्ध -ग्रामीण यांत्रिकी विभाग कर रहा है 70 लाख की ग्रेवल रोड का निर्माण

तत्कालीन कलेक्टर नेहा मारव्या ने दिए थे निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976885
जनपथ टुडे डिण्डौरी 12 नवम्बर 2025- वैसे तो डिंडोरी जिले में बड़े बड़े कारनामे सरकारी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा अंजाम दिए जाते हैं और लगातार शिकायतों के बाद भी उनमें किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया जाता। फिलहाल एक और ऐसा ही मामला ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का सामने आया है जहां पूर्व में बनी डब्ल्यू बीएम रोड के ऊपर एक बार फिर ग्रेवल रोड का निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कराया जा रहा है। बता दें कि ग्राम चटूवा से लेकर बिछिया तक ग्रेवल रोड का निर्माण 70 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है जिसका विरोध पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा किया गया था जिसकी लिखित शिकायत तत्कालीन जिला कलेक्टर नेहा मारव्या को की गई थी । शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्माण कार्य में रोक लगाने के निर्देश दिए थे । किंतु एक बार फिर विभाग उस कार्य को प्रारंभ करवा चुका है जिसकी शिकायत ग्रामीण के द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में की है। लिखित शिकायत में बताया गया है कि आरआईएस नियम विरुद्ध सड़क का निर्माण करवा रहा है। नियम कहते हैं कि ग्रेवल रोड के ऊपर बीएमडब्ल्यू सड़क बनाई जा सकती है किंतु ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एक अलग कारनामा करने की तैयारी में है विभाग डब्ल्यू बीएम रोड पर ग्रेवल रोड का निर्माण करने जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण के लिए जिले के सांसद सहित अन्य लोगों को भी पत्र लिखते हुए नियमानुसार सड़क निर्माण का आवेदन किया था ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनवाया जाए जो गुणवत्तापूर्ण रहेगी और जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।
ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत और उनकी मांग को दृष्टिगत रखते हुए जब हमने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ललित वैद्य से बात की तो उनका कहना था कि मैंने निर्माण कार्य को रोक कर रखने के निर्देश जारी किए हैं उन्होंने यह भी कि एक निश्चित समय अवधि के बाद सड़क के निर्माण में शासन के दिशा निर्देश पर नया निर्माण कार्य किया जा सकता है।



