आबकारी विभाग की कार्यवाही, विदेशी एवं देशी मदिरा जब्त, आरोपी पर मामला दर्ज

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी  12 नवंबर 2025- कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए 12 नवम्बर 2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत आबकारी उपनिरीक्षक सम्हर सिंह धुर्वे एवं उनकी टीम द्वारा वृत्त डिंडौरी के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान अनुज रजक पिता बुधराम रजक, निवासी वार्ड क्रमांक 5 डिंडौरी की बस स्टैंड स्थित “बबलू अंडा दुकान” से विदेशी मदिरा जीनियस रम के 15 पाव एवं देशी मदिरा प्लेन के 10 पाव बरामद किए गए। इस संबंध में आरोपी अनुज रजक के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक छिद्दी लाल झारिया, रामभरोस ठाकुर, करिश्मा सलामे, मनीष उईके सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000