
जिला अस्पताल में हुआ सांस अभियान एवं नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

नवजात एवं बाल स्वास्थ्य संरक्षण हेतु जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 12 नवम्बर 2025-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय द्वारा आज जिला चिकित्सालय डिण्डौरी से सांस अभियान एवं नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिले में यह अभियान 12 नवम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा, वहीं नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह 15 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि निमोनिया देशभर में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बना हुआ है। भारत में पांच वर्ष से कम आयु के लगभग 15 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु का प्रमुख कारण निमोनिया है। इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण, स्तनपान, संतुलित आहार, स्वच्छता एवं प्रदूषण में कमी जैसे उपाय अत्यंत आवश्यक हैं।उन्होंने कहा कि निमोनिया से होने वाली बाल मृत्यु को कम करने हेतु न्यूमोकोकल (पीसीवी) वैक्सीन को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही सांस अभियान के माध्यम से समुदाय स्तर पर सामाजिक जागरूकता बढ़ाई जाएगी ताकि लोग निमोनिया के लक्षणों की पहचान कर सकें और समय पर उपचार प्राप्त करें।
अभियान के प्रमुख उद्देश्य हैं —
1. बाल निमोनिया की रोकथाम और सुरक्षा के उपायों पर समुदाय में जागरूकता बढ़ाना।(2.) देखभाल कर्ताओं को निमोनिया की शीघ्र पहचान के लिए प्रशिक्षित करना।(3). मिथकों एवं अंधविश्वासों को दूर कर सही जानकारी देना।(4.) समुदाय में निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार।(5) सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से बच्चों में निमोनिया संक्रमण के जोखिम को कम करना।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि एसआरएस 2023 रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की अंडर-5 मृत्युदर 44 प्रति 1000 जीवित जन्म है, जिसमें से लगभग 5.1 प्रति हजार बच्चों की मृत्यु निमोनिया के कारण होती है। इसे घटाकर 3 प्रति हजार से कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जनजागरूकता, समय पर उपचार एवं पोषण स्तर सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ. आर.के. मेहरा, सिविल सर्जन डॉ. अजय राज, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के. डोंगरे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुछवाहा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




